कृषि ग्रामीण मजदूर संघ सीधी के जिला मंत्री बने उमानिवास मिश्रा

कृषि ग्रामीण मजदूर संघ सीधी के जिला मंत्री बने उमानिवास मिश्रा

सीधी। भारतीय मजदूर संघ तथा अखिल भारतीय कृषि ग्रामीण एवं मजदूर महासंघ से सम्बद्धता प्राप्त कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ मध्यप्रदेश की जिला इकाई सीधी के जिला मंत्री पद पर अल्ट्राटेक सीमेंट कर्मचारी एवं खदान श्रमिक संघ मझिगवां ट्रेड यूनियन के महामंत्री उमानिवास मिश्रा का चयन संघ के प्रधान कार्यालय ठेंगड़ी भवन भोपाल के सभागार में संपन्न हुई कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ मध्यप्रदेश की कार्य समिति की बैठक में किया गया। अखिल भारतीय कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश मंत्री तथा रीवा संभागीय प्रभारी वीरभानु सिंह के सहित संघ के वरिष्ठ जनों की सहमति अनुसार महामंत्री रणछोड़ सिंह द्वारा अनुमोदन किया जाकर सीमांत एवं लघु कृषकों तथा खेतिहर मजदूरों के सहित अन्य सभी ग्रामीण कार्य क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों को उनके हित मूलक कार्यों के जागरूक करने तथा उन्हें अपने अधिकारों को प्राप्त करने हेतु संगठित होकर ग्राम स्तर से तहसील स्तर तक विस्तार कार्य करने की महत्ता के मद्देनजर सीधी जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिले के एकलौते औद्योगिक प्रतिष्ठान के रूप में तहसील रामपुर नैकिन अन्तर्गत संचालित अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट प्लांट के समीपवर्ती ग्रामीण आंचल के कृषकों, मजदूरों, रहवासियों की सामयिक समस्याओं के समाधान हेतु समन्वयात्मक प्रयास तथा कार्य संचालन करने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने वाले स्थानीय ग्राम पटना निवासी उमानिवास मिश्रा को जिला मंत्री बनाया जाकर सीधी के वंश गोपाल मिश्रा को अध्यक्ष,देवदहा सीधी के,देवांशिक प्रताप सिंह, मड़वास के लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी,रामपुर नैकिन के अश्वनी त्रिपाठी, डढ़िया के रुक्मिणी प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष पिपरांव के मनोज द्विवेदी व अमिलिया के शिवकरण साकेत को सहमंत्री, गोपद बनास के विद्याधर तिवारी को कोषाध्यक्ष, के सहित रामपुर नैकिन के आशुतोष सिंह,बहरी के रोहित तिवारी, मड़वास के मार्कण्डेय मिश्रा,दादर के अंबिकेश मिश्रा, अमिलिया के सच्चिदानंद तथा रामनरेश द्विवेदी को वरिष्ठ सदस्य के पद पर चयनित किया जाकर पन्द्रह सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई है।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024