भुईमाड मे पानी की किल्लत, ठप पड़ी है नल जल योजना, विकास के सारे दावे फेल

                                           भुईमाड मे पानी की किल्लत, ठप पड़ी है नल जल योजना, विकास के सारे दावे फेल

भुईमाड। नरेंद्र मोदी भले ही तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ले और विकास के लगाकर दावे करें, तो वही मध्यप्रदेश सरकार विकास के चाहे लाख दावे कर लें लेकिन जब जमीनी हकीकत देखा जाए तो वह वादे सिर्फ हवा में ही दिखाई देते हैं। राजा का धर्म होता है कि वह अपने प्रजा को बिजली पानी की सुविधा मुहैया करायें लेकिन यहां पर भाजपा की सरकार में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में पेयजल की समस्या से निजात हेतु लाखों की लागत से नल जल योजनाएं तो बना दी गई है, लेकिन विभागीय लापरवाही से ज्यादातर योजनाएं ठप पड़ी हुई है, लिहाजा ग्राम पंचायतों में बनाई गई नल जल योजनाओं की टंकी एवं पाइप लाइन शो - पीस बनकर रह गई है। 

कुछ इसी प्रकार का हाल जिले के आदिवासी जनपद पंचायत कुसमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत भुईमाड में करीब 9 वर्ष पूर्व बनाई गई नल जल योजना का है। लाखों की लागत से बनाई गई यह नल जल योजना महज शो पीस बनी हुई है स्थानीय ग्रामीणों की बात माने तो करीब 9 वर्ष पूर्व जब यह नल जल योजना बनकर तैयार हुई थी, उसके बाद पिछले साल दो महीनों के लिए चालू किया गया था, इसके बाद से यह योजना पूरी तरह ठप पड़ी हुई हैं, स्थानीय लोगों ने बताया कि गर्मी के मौसम में कुएं सूख जाने के साथ ही हैंडपंप पानी की जगह हवा उगलने लगते हैं, ऐसी स्थिति में पानी की किल्लत हो रही है, और लोगों की निगाह ग्राम पंचायत में बनी पानी की टंकी पर टिक जाती है, लेकिन यह पानी की टंकी महज शो पीस बनकर रह गई है। ग्रामीणों ने जिले के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बंद पड़ी नल जल योजना को अति शीघ्र चालू कराएं जाने की मांग की है, ताकि गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना न पड़े।




All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024