
सरई। नवागत थाना प्रभारी सरई शिव प्रताप सिंह रजावत ने गुरूवार को शांति समिति की बैठक ली,जिसमें क्षेत्र के लोगों से भी रूबरू हुए। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि हर पर्व और त्यौहार हमें शांति का संदेश देते है। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील की। लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद सम्पन्न कराने में सहयोग करने को कहा।
उन्होंने कहा कि किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। अफवाह की जानकारी मिलने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। उसपर त्वरित कार्रवाई की जायेगी। असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। पर्व के दौरान सघन पुलिस गश्त की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही उपस्थित लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को रखा जिस पर थाना प्रभारी ने कहा कि जो कार्य पुलिस के लिए होगा वो गंभीरता से किया जाएगा। सरई बाजार में लगने बाली जाम को लेकर भी लोगों बात रखीं जिस भी थाना प्रभारी ने कहा कि आप सबसे राय व सहयोग से जाम से भी मुक्ति मिलेगी। इस दौरान थाना क्षेत्र के सभ्रांत लोग व थाने का पुलिस स्टाक मौजूद रहे।