टाइगर के हमले से अधेड की हुयी मौत

टाइगर के हमले से अधेड की हुयी मौत

सीधी। ग्रामीणो से मिली जानकारी अनुसार सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र मोहन रेंज अंतर्गत चोकरी गांव के बूढी खोह मे टाइगर ने अधेड व्यक्ति ब्रम्हा सिहं पिता मल्लू सिहं उम्र 58 साल के ऊपर अचानक हमला कर बुजुर्ग व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया।
आपको बताते चलें कि मृतक ब्रम्हा सिंह कुसमी बैंक से पैसा निकाले एवं आवश्यक वस्तुएं खरीद कर अपने गांव चोकरी जा रहे थे तभी अचानक घर से आधा किलोमीटर पहले ही बूढी खोह को में टाइगर बैठा हुआ था, करीब 7:00 बजे के आसपास जैसे ही ब्रद्ध खोह मे पहुंचे अचानक टाइगर उनके ऊपर हमला कर दिया होगा और शरीर से मांस पूरा खा लिया, पूरे मामले का कुसमी पुलिस के द्वारा पंचनामा तैयार किया जा रहा है वन विभाग के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई है मर्ग कायम का विवेचना शुरू है।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024