आपको बताते चलें कि मृतक ब्रम्हा सिंह कुसमी बैंक से पैसा निकाले एवं आवश्यक वस्तुएं खरीद कर अपने गांव चोकरी जा रहे थे तभी अचानक घर से आधा किलोमीटर पहले ही बूढी खोह को में टाइगर बैठा हुआ था, करीब 7:00 बजे के आसपास जैसे ही ब्रद्ध खोह मे पहुंचे अचानक टाइगर उनके ऊपर हमला कर दिया होगा और शरीर से मांस पूरा खा लिया, पूरे मामले का कुसमी पुलिस के द्वारा पंचनामा तैयार किया जा रहा है वन विभाग के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई है मर्ग कायम का विवेचना शुरू है।
आपको बताते चलें कि मृतक ब्रम्हा सिंह कुसमी बैंक से पैसा निकाले एवं आवश्यक वस्तुएं खरीद कर अपने गांव चोकरी जा रहे थे तभी अचानक घर से आधा किलोमीटर पहले ही बूढी खोह को में टाइगर बैठा हुआ था, करीब 7:00 बजे के आसपास जैसे ही ब्रद्ध खोह मे पहुंचे अचानक टाइगर उनके ऊपर हमला कर दिया होगा और शरीर से मांस पूरा खा लिया, पूरे मामले का कुसमी पुलिस के द्वारा पंचनामा तैयार किया जा रहा है वन विभाग के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई है मर्ग कायम का विवेचना शुरू है।
