मानवाधिकार प्रदेश कल्याण सचिव द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

 
मानवाधिकार प्रदेश कल्याण सचिव द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

सीधी। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के मध्यप्रदेश के प्रदेश कल्याण सचिव राकेश कुमार मौर्य द्वारा जिला चिकित्सालय सीधी का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय सीधी में कई कमिया देखने को मिली सबसे बड़ी कमी यह देखने को मिली जिला चिकित्सालय सीधी में जो पुलिस चौकी जिसे 24 घंटे खुली होनी चाहिए और पर्याप्त स्टाफ भी होने चाहिए। परंतु उसका दरवाजा बंद मिला और दरवाजा खोल कर देखने पर कोई भी स्टाफ उपस्थित नहीं मिला अर्थात यदि कोई गंभीर एक्सीडेंट या कोई वारदात से घायल आदमी आये तो पुलिस रिपोर्ट के पहले ही वह मृत्यु को प्राप्त कर लेगा वह अपना कोई बयान भी नही दे पाएगा। इसी प्रकार मरीजों से बात करने पर पता चला कि आज कोई भी डॉक्टर सुबह से अभी तक मरीजों को देखने राउंड में नहीं आए हैं। यह भी गंभीर लापरवाही है किस मरीज क्या ट्रीटमेंट देना यह कौंन बतायेगा मरीजों के परिजन भी परेशान थे। यहाँ तक सीधी जिला चिकित्सालय की ओ टी भी बंद रहती जिससे आपरेशन के लिए गरीबों को गहना जेवर और घर बेंचकर प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है। और जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र कक्षा के कर्मचारियों द्वारा बार बार डेट दिया जाता है और अभद्रता पूर्ण बात की जाती है।जिला चिकित्सालय की पुलिस चौकी बंद होने की सूचना जब पुलिस अधीक्षक जी को फोन के माध्यम से दी गई तब पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाना प्रभारी को चिकित्सालय की पुलिस चौकी में भेज कर व्य्वस्था को दुरुस्त किया गया और ड्यूटी में पदस्थ कर्मचारी धीरे-धीरे आना चालू किये इस निरीक्षण के समय मुख्य रूप से प्रदेश कल्याण सचिव राकेश कुमार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष सीधी महेश प्रजापति, जिला मीडिया सचिव अरुण दुबे, राजेश कोरी सहित भारतीय मानवाधिकार एशोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024