
सीधी। महखोर गांव के वरिष्ठ समाजसेवी,किसान व प्रकृति प्रेमी रहे वंशराखन सिंह का दुखद निधन हो गया इनके दुःखद निधन पर भा ज पा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इन्द्रशरण सिंह चौहान ने दुख जताते हुये शोक संवेदना व्यक्त किये हैं श्री सिंह ने कहा कीस्वर्गीय बंशराखन सिंह जिले के प्रथम कर्मठ किसान थे जिन्होंहे सीधी जिले मे सेव का बगीचा लगाया सबसे महंगा जापानी आम जो लाखो रुपए किलो बिकता है सबको खिलाया उन्नत संतरे जो बहुत मीठे हैँ लगा के दिखाये एवं अनेक फलदार दुर्लभ पौधे श्री सिंह की बगिया को भोपाल और अन्य जगह से आये अधिकारियो ने देखा वो धरती पुत्र थे जिनका दुःखद निधन अपूर्णीय छति है।