।।।। कोई भी कला, तभी कला है, जब वह आनंद देती है ।।।। सौन्दर्य उसका अटूट हिस्सा है ।।।।
सीधी। लीला इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मड़वास के छात्रों ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शिल्पकारी ( आर्ट एंड क्राफ्ट) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर पीयूष दर्शन ने की। इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर शिल्पकारी बनाकर शानदार प्रदर्शन किया । स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी से बारहवीं तक के छात्रों ने बेहतरीन शिल्पकारी की ।
कला से आशय सिर्फ़ चित्रकारी या गायन या नृत्य या ऐसा ही कोई और उपक्रम नहीं है। ये विधाएं हैं जिसमें कला समाई हुई है। चाय मीठी नहीं है, उसमें डाली गई चीनी मीठी है। यदि चाय ही मीठी है,तो हम चीनी की महत्ता को गौण कर देते हैं, जो हमें चाय के जायके को संपूर्णता में देखने से रोक लेती है। हर कला का एक जायका है। हर जायके में आनंद है।
लीला इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राएं बेहतरीन शिल्पकारी कर गांव में स्मार्ट शहर का अनुभव कर रहे हैं , क्योंकि उन्हे स्मार्ट शिक्षा मिल रही है। स्मार्ट शिक्षा एवं नई-नई चीजों के विकास में विभिन्न प्रकार के शिक्षण संबंधी एवं कला संबंधी कार्यों में योग्य टीचर्स के द्वारा निपुण किया जा रहा है।
योग्य टीचर्स एवं अच्छे प्रबंधन में हमेशा लीला इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर पीयूष दर्शन की अहम भूमिका रहती है। आज जो टीचर्स लीला इंटरनेशनल स्कूल में कार्य कर रहे हैं वे टीचर्स अपने कॉलेज और स्कूली शिक्षा में गुणात्मक रहे हैं ।
आज मझौली क्षेत्र में लीला इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम प्रबंधन और शिक्षण के क्षेत्र में व्याप्त है एवं हर एक पेरेंट्स अपने अपने बच्चों को लीला इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने की जिज्ञासा करते हैं एवं दूरदराज से अपने बच्चों को प्रवेश दिला रहें हैं। स्कूल में आए दिन विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी की जाती है एवं बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए अच्छा मार्गदर्शन दिया जाता है। आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में स्कूल के सभी बच्चों ने पार्टिसिपेट किया है एवं अपनी कला को प्रदर्शित किया है।
इन कलाओं में शामिल भगवान कृष्ण की मूर्ति , मानो प्रतीत हो रहा था कि कि प्रभु ने स्वत अवतार ले लिया है साथ ही बच्चों ने गोकुल के ग्वाल बाल झूला वाटिकाएं, विद्यालय की आकृति , बासुरी , वॉल हैंगर, कागज का गुलदस्ता , कागज का बुके,आदि सब कला- कृतियां बनाईं।
स्कूल सीसीए इंचार्ज सुश्री अंजना तिवारी ने बच्चों को अच्छा मार्गदर्शन दिया एवं प्रेरित किया साथ ही एचओडी मैथ फिजिक्स विक्रम सिंह, नीतू मिश्रा, शिवानी पाण्डेय,हेमा वर्मा , नरेंद्र तिवारी, रामलाल शुक्ला, राम प्रसाद गुप्ता, शुभम यादव ,अखिलेश मिश्रा ,सोनम पांडे ,अलका मिश्रा , लक्ष्मी श्रीवास्तव, अमृता पाण्डेय, राम नरेश गुप्ता , संजय पाण्डेय ,अकाउंटेंट कमलेश तिवारी ,रिया मिश्रा का इस प्रतियोगिता में अहम योगदान रहा ।
