श्रमिकों , कामगारों की समृद्धि हेतु बीएमएस यूनियन द्वारा प्लांट प्रबंधन को सौंपा गया ज्ञापन

श्रमिकों , कामगारों की समृद्धि हेतु बीएमएस यूनियन द्वारा प्लांट प्रबंधन को सौंपा गया ज्ञापन

सीधी बघवार। अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट प्लांट के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल,पावर प्लांट, क्रेशर, माइंस, माइंस मेंटीनेंस, सिविल, पैकिंग प्लांट, सीमेंट मील, अस्पताल,मेस, अग्निशमन, सुरक्षा आदि विभागों में कार्यरत सभी वर्गीकृत सीमेंट वेज बोर्ड,जाल इ, एण्ड सी बनाम ई, एण्ड पी,सीएच, सप्लाई ,जाल जिस्म बनाम जीडी, एक्स बीएस आर, आदि सभी वर्गीकृत श्रमिकों , कामगारों के हितार्थ भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध अल्ट्राटेक सीमेंट कर्मचारी एवं खदान श्रमिक संघ मझिगवां जिला सीधी मध्यप्रदेश ट्रेड यूनियन द्वारा अध्यक्ष वीरभानु सिंह के नेतृत्व मे प्लांट प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया।तत्संबंधी जानकारी से अवगत कराते हुए यूनियन के अध्यक्ष वीरभानु सिंह ने बताया कि बीते 14, जून तथा 25, जुलाई 2024,को श्रमिकों की समृद्धि एवं बुनियादी समस्याओं के समाधान हेतु यूनियन की ओर से प्रबंधन को ध्यानाकर्षण पत्र तथा स्मरण प्रेषित किया गया था, जिसके संबंध की प्रबंधकीय प्रक्रियाएं नगण्य रहने की स्थिति में पूर्व में प्रेषित पत्रों के ही क्रम में प्रमुख रूप से वार्षिक बोनस के रूप में न्यूनतम बोनस राशि रुपए 24000,दिए जाने, श्रमिक की असामयिक मौत होने की स्थिति में क्षतिपूर्ति राशि रुपए दस लाख नियत करने , प्रदूषण एवं महंगाई भत्ता देने,चार साल से बंद की गई कैंटीन चालू करने, क्रियान्वित प्रमोशन नीति, में व्याप्त विषमताओं को दूर करने के सहित अन्य सभी जनोन्मुखी एवं बुनियादी समस्याओं के समाधान किए जाने का उल्लेख किया गया है।,दो सप्ताह की समयावधि में सकारात्मक पहल तथा क्रियान्वयन न होने की स्थिति में आंदोलनात्मक प्रक्रिया हेतु अग्रसर होने की विवशता रहेगी।जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि भारतीय मजदूर संघ देश हित, उद्योग हित को दृष्टिगत रखते हुए समन्वयात्मक रूप वार्ता कर श्रमिकों के हितों को सर्वोपरि मानता है , साथ ही श्रमिक विरोधी नीतियों तथा गतिविधियों को नेस्तनाबूद करने में हर संभव लड़ाई लड़ने हेतु तत्परता पूर्वक कार्य करता है। ज्ञातव्य है कि बीते 31, जुलाई को संपन्न हुई यूनियन प्रबंध कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से प्रबंधकीय उदासीनता के प्रति अफसोस व्यक्त किया जाकर श्रमिकों को शोषण, दमन, उत्पीड़न से मुक्त रखने तथा उनकी समृद्धि हेतु सक्रिय रूप से कार्य करने संबंधी पारित प्रस्ताव के अनुसार यूनियन प्रतिनिधि मंडल द्वारा श्रमिक बंधुओं की संख्या बल के साथ नौ अगस्त 2024,को प्लांट के मुख्य द्वार परिसर पर प्रबंधन को ज्ञापन प्रेषित किया गया । गौरतलब है कि अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट प्लांट जून 2017, से स्थापित है, जहां पर कार्यरत श्रमिक अन्य अल्ट्राटेक सीमेंट के प्लांटों में लागू श्रमिक कल्याणकारी क्रियान्वयन से पृथक हैं।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024