
सीधी। एसपी कार्यालय सीधी द्वारा बताया गया की सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दो व्यक्ति गाय को पत्थर एवं लाठी से मार रहे है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान थाना मझौली अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 निवासी अंश कुमार गुप्ता पिता राजबहोरन गुप्ता एवं राजबहोरन गुप्ता पिता कालेश्वर गुप्ता के रूप में की जाकर आरोपियों के उपर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है साथ ही आरोपियों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170, 126 एवं 135 के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।