सीधी। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.09.2024 को फरियादिया अंजू कुशवाहा पिता शंकर कुशवाहा उम्र 16 वर्ष निवासी देवरी थाना बहरी की थाना उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसके पिता छः भाई है सभी का हिस्सा बाट हो चुका है। इसके बाबा बालगोविन्द कुशवाहा उम्र 80 वर्ष के करीबन 6-7 दिन पहले जमीन सुचित कुशवाहा निवासी पतुलखी को साढे चार लाख रुपये में बेचे थे जो इसके बाबा बालगोविन्द कुशवाहा तीन लड़को अशोक, राधिका व धनीराम कुशवाहा को जमीन बेचने के रुपये बाट दिये थे बाकी तीन लड़को को नहीं दिये थे जिससे दिनांक 13.09.2024 को समय करीबन 06.30 बजे इसका चाचा जवाहरलाल कुशवाहा अपने पिता से जमीन बेचने का पैसा मागने गया जो बाद में देने के लिए बोलने पर इसका चाचा जवाहरलाल कुशवाहा घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और अपने पिता को अश्लील मा बहन की बुरी बुरी गालिया देते हुए जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से मारपीट किया तथा बीच बचाव करने पर इसको भी कुल्हाड़ी लगना व बाद में इसके पिता के द्वारा चाचा जवाहरलाल कुशवाहा से टागी पकड़ने पर इसके पिता शंकर कुशवाहा को दात से काट लिया । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 580/2024 धारा 296,118(1), 109 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । मजरूब बालगोविन्द कुशवाहा की हालत गंभीर होने से पीएचसी बहरी से प्राथमिक उपचार कराने के बाद जिला अस्पताल सीधी में रेफर करने पर जिला अस्पताल सीधी में भर्ती करिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी जवाहरलाल कुशवाहा पिता बालगोविन्द कुशवाहा निवासी ग्राम देवरी थाना बहरी से घटना के संबध में पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया तथा मेमोरेण्डम के तहत आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त सामग्री पेश करने पर समक्ष गवाहान जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी को दिनांक 14.09.2024 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो आरोपी अभी ज्यूडीसियल रिमांड पर जिला जेल सीधी में निरुद्ध है।
All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024