सीधी। रीवा जिला के स्पोर्ट्स कंपलेक्स रीवा में जूडो संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे गांधी विद्यालय के कई खिलाड़ियों ने जूडो में हिस्सा लिया और इनका चयन राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में हुआ जूडो बालिका मिनी अनीशा कुशवाहा, सौम्या सिंह, भूमिका वर्मा, आस्था त्रिपाठी, अनुष्का पटेल, बालिका जूनियर, अंशिका वर्मा कंगना विश्वकर्मा काजल पटेल बालक मिनी अनिरुद्ध प्रसाद द्विवेदी अंश वर्मा इन सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय जूडो खेल प्रतियोगिता में चयनित हुये। इसका अयोजन गुना जिले में दिनांक 20 सितम्बर से 24 सितम्बर तक किया जाएगा। इन सभी खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रबंधक फादर थोमस तेलेकाट प्राचार्या सिस्टर लिन्सी, वाईस प्राचार्या सिस्टर हेलेना माननीय जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.प्रेमलाल मिश्रा जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिशंकर पांडे ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी
दिलीप वर्मा पी टी आई किर्ती सिंह, मोहम्मद अशरफ, आर.बी. सिंह, नुरु स्लाम मंडलिक मिश्रा खेल युवा कल्याण विभाग खेल प्रशिक्षक मनिन्द खान माखन, मिश्र सूरज शुक्ला रोशन जायसवाल गाँधी विद्यालय के पी.टी.आई. मो0 मामून अन्सारी, पी.टी.आई. हेलेन तिर्की एवं विद्यालय के समस्त परिवार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।