सीएमराइज में शिक्षक दिवस आयोजित

सीएमराइज में शिक्षक दिवस आयोजित

सीधी। सीएमराइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक पहले अपने अपने कक्षा में सभी शिक्षकों आमंत्रित कर केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। बाल कैबिनेट की अध्यक्ष सादिया बानो के नेतृत्व में सभी कक्षा मॉनीटर मिलकर हाल में विस्तृत कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया। सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ अर्पित कर गीत, भाषण एवं शिक्षको की एक्टिंग कर के कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुशल मंच संचालन कक्षा 12ए की छात्रा भावना विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024