सिंगरौली। सिंगरौली जिले का प्रतिष्ठित महान अस्पताल अब एनएबीएच (राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स) से प्रमाणित हो गया है। यह सम्मान,अस्पताल के उत्कृष्ट संचालन, बेहतर इलाज और रोगियों की सुरक्षा के उच्चतम मानकों के लिए दिया गया है। पूरे सिंगरौली जिले में यह एकमात्र अस्पताल है जिसे इस अत्यधिक प्रशंसित प्रमाणन से मान्यता प्राप्त हुई है।एनएबीएच प्रमाणन, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित नीतियों, प्रणालियों और प्रक्रियाओं के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा का प्रतीक है। इस प्रमाणन में अस्पताल के साधन-संसाधनों, मरीजों की सुरक्षा, संक्रमण मुक्त वातावरण और चिकित्सकीय प्रक्रियाओं का गहराई से मूल्यांकन किया जाता है।इस अवसर पर हिंडालको महान के इकाई प्रमुख ने अस्पताल को बधाई देते हुए कहा, "हमारा संस्थान सिर्फ बेहतर इलाज के लिए ही नहीं, बल्कि कर्मचारियों और मरीजों के साथ उत्तम व्यवहार के लिए भी जाना जाता है।" मानव संसाधन प्रमुख डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा ने भी कहा, "महान अस्पताल अपनी उत्कृष्ट हॉस्पिटैलिटी के लिए प्रसिद्ध है, और हम मरीजों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।"
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा सेवा अधिकारी, डॉ. आशेष शरण की अगुवाई में अस्पताल के संचालन में उनकी मेहनत व मेडिकल स्टाफ द्वारा काम मे सुधार के प्रयासों की सराहना की गई, जिसे इस सम्मान का मुख्य आधार बताया गया है।