सीधी। शहर में स्थित सीएमराइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, श्रीमती अजिता द्विवेदी के मार्गदर्शन में बच्चियों ने स्वच्छता पर गीत, नाटक, पेंटिंग इत्यादि की प्रस्तुति की गई। प्राचार्य सुभाष चंद पटेल ने कहा साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। विद्यालय की शिक्षिका आरती पांडेय में कहा जीवन में स्वच्छता से तात्पर्य स्वस्थ होने की अवस्था से भी है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। हमारे लिए शरीर की भी स्वच्छता बहुत जरूरी है, शिक्षक वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता, सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए। कार्यक्रम में श्रीमती पूनम सिंह, संगीता मिश्रा, सरिता सोनी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।