पोड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्त चिकित्सकों के रहने के लिये नही है भवन, चिकित्सा व्यवस्था मे पड रहा असर


 सीधी। सीधी जिले के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उप स्वास्थ्य केंद्र पोडी में पदस्त चिकित्सकों के रहने के लिए अस्पताल परिसर पर भवन नहीं है जिससे पदस्त चिकित्सकों को इस ग्रामीण क्षेत्र मे काफी कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है वही संजय टाइगर रिजर्व का जंगली क्षेत्र भी है यहा आए दिन जंगली जानवर ग्रामीणो साथ घटना होती रहती हैं जिससे वहां पदस्त कर्मचारियो को जानवरों का डर बना रहता है और ऐसे में वहा पदस्त कई लोग गांव में किराए के मकान में रहकर नौकरी कर रहे है अपनी सेवाएं दे रहे हैं।गांव में कमरा लेकर रहने से रात्रि कालीन विशेष इमरजेंसी बाले मरीज और पीड़ित व्यक्ति को तुरंत चिकित्सकीय सेवाएं नहीं मिल पाती हैं जिसके कारण कई बार लोगों तो लोगो की जान तक चली गई है।पूरे मामले पर वही पोडी उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्त चिकित्सक डॉक्टर विकट सिंह से जब मीडिया कर्मी ने बात की तब उन्होंने बताया कि वही परिसर पर एक चार्जर भवन है जिसमे मैं किसी तरह से रहकर अपनी सेवाएं दे रहा हूं भवन की स्थिति काफी खराब है और अस्पताल की वहां पर जमीन करीब एक एकड खाली है लेकिन अभी तक भवन वहां पर उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे यहां पर पदस्त लैब टेक्नीशियन,सपोर्ट स्टाप, दो एनम तीन स्टाफ नर्स कुल 6स्टाप है जो भवन को लेकर परेशान है और किराए के मकान पर रहकर किसी तरह से अपना गुजारा कर रहे है जब कभी रात्रि कालीन जब कोई इमरजेंसी मरीजो को आती है  या लोग मरीज लेकर आते है उनको तुरंत रेफर करना हुआ या फिर प्राथमिक इलाज करना हुआ तब थोड़ी कठिनाइयां होती हैं लेकिन हमारे कर्मचारी कमरे से ही तत्परता से पहुंचकर अपनी सेवाएं रात्रि में भी देते हैं क्योंकि यहा ग्रामीण क्षेत्र है और जंगली क्षेत्र है जानवरों का मूवमेंट यहां बना रहता है इसलिए डर रहता है कि आने-जाने में कहीं कोई घटना स्टाप के साथ न घट जाए इसलिए रात्रि में उनको बुलाना कहना मेरे लिए भी काफी मुश्किल हो जाता है इसके बाद भी किसी तरह से शासन की नौकरी है उस नौकरी के चलते और  ग्रामीणों को चिकित्सीय सुविधा देने के लिये हम काम करते है और समय से ओभर काम करके अपनी सेवाएं दे रहे हैं वही मीडिया के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद जी का ध्यान भी आकृष्ट कर रहे हैं कि उप स्वास्थ्य केंद्र पोडी मे भवन वनवाया जाय।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024