सुरक्षित कार्य संपादन की चाबी स्वमेव आप सभी हैं: बीपी सग्गू


 सीधी बघवार। सीधी सीमेंट संयंत्र में कार्यरत आप सभी बंधु जन सुरक्षा जैसे इंजन के अंग हैं,जिसकी चाबी स्वमेव आपके पास है,। उक्त आशय से संबंधित जनापेक्षित अपील अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट प्लांट के यूनिट प्रमुख बीपी सग्गू द्वारा बीते एक अक्टूबर को पूर्व की भांति प्लांट के सेफ्टी विभाग के संयोजकत्व में परम्परागत रूप से आयोजित सेफ्टी संगोष्ठी कार्यशाला में की गई। सुरक्षा शपथ के मानक मूल्यों के वाचन के पश्चात सीमेंट संयंत्र के बीते सितंबर माह के  सभी सुरक्षा संबंधी गतिविधियों को परिलक्षित एवं परिभाषित किया गया। उक्त अवसर पर सुरक्षा मानदंडों पर फोकस करते हुए यूनिट प्रमुख द्वारा कहा गया कि सुरक्षा को व्यक्तिगत जिम्मेदारी के रूप में लिया जाकर निर्वहन किया जाय। ताकि सभी प्रकार की क्षति की गुंजाइशों को शून्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्य शुरू करने के पूर्व जांच परख करने तथा किसी भी प्रकार की स्थिति परिस्थिति से इंचार्ज को अवगत कराये जाने में किसी भी प्रकार की हिचक नहीं होनी चाहिए। उक्त के क्रम में सेफ्टी विभाग के विभागाध्यक्ष फिरोज खान द्वारा  शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कटिबद्ध रहने हेतु गुजारिश की जाकर सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः पालन किए जाने की अपील की गई। आयोजित सेफ्टी संगोष्ठी कार्यशाला में सीधी सीमेंट प्लांट में कार्यरत सैकड़ों श्रमिकों, कर्मचारियों, कामगारों के सहित सभी विभागों के एफएच तथा प्रबंधकीय,जन सम्मिलित रहे। उक्त अवसर पर श्रमिकों को पुरस्कृत किया जाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया, वहीं बीते सितंबर माह की सेफ्टी संबंधी गतिविधियों में अव्वल रही विभागीय टीम को प्रोत्साहित किया गया।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024