बच्चों ने सरयू घाट, राज घाट में लगाई आस्था की डुबकी
लीला इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने चार दिवसीय ऐतिहासिक भ्रमण कराया गया जिसमें धार्मिक स्थल एवं ऐतिहासिक स्थल शामिल है।
चार दिवसीय धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण लीला इंटरनेशनल स्कूल के लगभग 100 छात्रों ने धार्मिक नगरी, विश्व धरोहर, आस्था की नगरी,श्री राम जन्मभूमि राम लला मंदिर का दर्शन, काशी विश्वनाथ एवं समस्त घाटों का भ्रमण , तत्पश्चात् उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थिति मां विंध्यवासिनी का दर्शन का आशीर्वाद मांगा।
स्कूल द्वारा इन ऐतिहासिक स्थल को भ्रमण करवाए जाने का उद्देश्य आस्था में लीन होना ,श्री राम जन्मभूमि के इतिहास को समझना एवं अपने धर्म ज्ञान को बढ़ाना है ।
लीला इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक आयोजन के लिए बच्चों को प्रेरित किया एवं अपने धर्म को समझना संस्कृत को समझना और देश के ऐतिहासिक मूल्यों को अपने जीवन में शामिल करना है।
लीला इंटरनेशनल स्कूल में पिछले सत्र 2023 24 में ताजमहल, वृंदावन कृष्ण बिहारी मंदिर, इस्कॉन टेंपल , गोकुल, मथुरा का दर्शन बच्चों को कराया गया था ।
इस शैक्षणिक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के सभी पेरेंट्स एवं बच्चों ने सहभागिता निभाई और ऐसे ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजन के लिए पैरंट्स ने स्कूल के डायरेक्टर पियूष दर्शन द्विवेदी की प्रति आभार व्यक्त किया ।
इस आयोजन को संस्कृत गुरु ,धर्मगुरु एवं आचार्य रामानुजन दास जी महाराज ने अपने ममंत्रः उच्चारण के साथ भ्रमण में स्वयं उपस्थित होकर ऐतिहासिक स्थलों का बच्चों को भ्रमण करवाया।
विद्यालय के डायरेक्टर पीयूष दर्शन एवं टूर इंचार्ज विक्रम सिंह ने इस ऐतिहासिक भ्रमण को गौरवशाली बताया ।