अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले पर की गई कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले पर की गई कार्यवाही

अपराध क्रमांक 1041/2024, धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट 

जब्ती 02 किलोग्राम गांजा, कीमती 24,000/- रूपये एवं एक मोटर सायकल कीमती 1,50,000/- रूपये कुल कीमती 1,74,000/- रुपये

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरी. एस एम पटेल कि सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी निवास उप निरीक्षक प्रियंका सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम में अवैध मादक पदार्थ गांजा कि बिक्री करने वाले पर की गई कार्यवाही। विवरण दिनाँक 30-10-2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम हर्दी रेत खदान के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा कि बिक्री करने हेतु लेकर आया है। मूखबिर की सूचना पर तक्ताल पुलिस टीम रवाना कर संदेही को घेरोबंदी कर पकडा गया, जिससे पूछताछ पर अपना राजीब कुशवाहा उर्फ रजनीश कुशवाहा पिता शेषमणि कुशवाहा निवासी कतरवार थाना मझौली जिला सीधी का होना बताया। उक्त व्यक्ति का तलासी ली गई तो संदेही के कब्जे से एक थैली में 02 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे पाया गया। जिसकी कीमती लगभग 24,000/- रुपये एवं एक अपाची मोटर सायकल कीमती 1,50,000/- रूपये जब्त किया गया। धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये से आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया अपराध सदर पंजीबध्द कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

सराहनीय भूमिका निरीक्षक एस एम पटेल, उनि प्रियंका सिंह, सउनि त्रिवेणी पाल, प्रआर. ज्ञानेन्द्र सिंह, आर. प्रभात दुवे, मोहित सिंह, अमित कुमार, बिट्टू सिंह, महिला आर. विमला सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024