सिंगरौली। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर हिण्डाल्को महान और पोखरा गाँव के निवासियों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ इस विशेष दिन का जश्न मनाया। हिण्डाल्को महान के प्रबंधक संजय सिंह व सी.एस. आर. टीम सदस्यों ने पोखरा ग्राम की महिलाओं व आम जनो को इस अवसर पर लोगों को मध्य प्रदेश के गठन और राज्य में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में पोखरा गाँव के निवासियों ने आपस में एक दूसरे को बधाई दी और मिष्ठान का वितरण कर खुशी का इज़हार किया। संजय सिंह ने उपस्थित जनसमूह को मध्य प्रदेश के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया और राज्य की प्रगति एवं विकास में स्थानीय योजनाओं के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएँ गाँवों के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने राज्य की उपलब्धियों और विकास के पथ पर अग्रसर रहने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। मिष्ठान वितरण के साथ ही सभी ने मिलकर स्थापना दिवस का जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाई दी।
स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर पोखरा गाँव में एकता और सामूहिकता की भावना को बल मिला। इस कार्यक्रम ने ग्रामवासियों को न केवल अपने राज्य के इतिहास और संस्कृति से जोड़ने का कार्य किया, बल्कि उनके आपसी संबंधों को भी मजबूत किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने राज्य की तरक्की और विकास के लिए मिलकर काम करने की शपथ ली और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करते रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन सभी के चेहरे पर मुस्कान और दिलों में गर्व के साथ हुआ।