सीधी, मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्री राजेश रायकोवार, जो कि वर्तमान में कैडर अधिकारी श्रेणी-1 एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, सीधी के पद पर कार्यरत थे, का स्थानांतरण कर दिया गया है।
उक्त आदेश में उल्लेख किया गया है कि श्री रायकोवार द्वारा निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि एवं विधायक श्रीमती रीता पाठक (विधानसभा क्षेत्र 77, जिला सीधी) के प्रति अनुचित व्यवहार एवं असंवेदनशील टिप्पणी की गई, जो कि सहकारी बैंक की गरिमा के विपरीत है और संस्था की छवि को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाला है।
इस आधार पर उन्हें मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, भोपाल के सेवायुक्तों के (सेवायुक्तों के नियुक्ति, पदावनति तथा कार्यस्थिति) सेवा नियम 47 के प्रावधान अनुसार तत्काल प्रभाव से सीधी से पदमुक्त कर दिया गया है। साथ ही उन्हें म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, प्रधान कार्यालय, टी.टी. नगर, भोपाल में नियत किया गया है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि श्री रायकोवार नियमनुसार जीवन निर्वाह भत्ते के पात्र होंगे।
इस संबंध में विशेष रूप से विभिन्न अधिकारियों, शाखा प्रबंधकों एवं संबंधित विभागों को आवश्यक सूचना एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।