सीधी। मध्य प्रदेश शासन के राजस्व विभाग ने दिनांक 10 जून 2025 को वल्लभ भवन, मंत्रालय, भोपाल से एक आदेश जारी कर नायब तहसीलदारों और प्रभारी नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण किए हैं। इस आदेश में कुल 160 अधिकारियों के स्थानांतरण शामिल हैं, जो प्रशासकीय आधार पर और स्वयं के व्यय पर किए गए हैं। जारी आदेश मे श्री तीरथ प्रसाद अक्षरया, श्री दशरथ सिंह, श्रीमति निवेदिता त्रिपाठी, श्री संतोष कुमार अरीहा एवं श्री सोने सिंह का नाम शामिल है। उक्त स्थानांतरित अधिकारी स्वयं के व्यय पर अपने नए पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल प्रभाव से अपने नए कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां संभालें। यह स्थानांतरण आदेश मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम से और उनके आदेशानुसार जारी किया गया है।