सीधी। सीधी जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई के तहत 21 पंचायत सचिवों का स्थानांतरण कर उन्हें नई पदस्थापनाएं दी गई हैं। यह निर्णय विभागीय प्रशासनिक सुदृढ़ता एवं कार्यक्षमता में सुधार की दृष्टि से लिया गया है।
स्थानांतरित सचिवों में रंगनाथ पटेल, जगदीश प्रसाद जायसवाल, रविनंदन पटेल, गौहर सिंह, भोला सिंह, सीताशरण सिंह, फक्कड़दास सकैत, प्रीतम सिंह,राहुल देव साहू,समयलाल सिंह, मोतीशरण साकेत,अजीत पाल सिंह, जगदीश रजक,भोले प्रसाद द्विवेदी, बाल्मीक यादव, भरत मिश्रा , योगन्द्र शर्मा, सत्यदेव सिंह, रामबहोद शर्मा, अजय सिंह चौहान एवं रवि सिंह के नाम शामिल हैं। संबंधित अधिकारियों को आगामी आदेशों तक नवीन कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह स्थानांतरण प्रक्रिया नियमित प्रशासनिक समीक्षा के तहत की गई है। इससे पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता एवं गति लाने की उम्मीद है। साथ ही कुछ स्थानों पर लम्बे समय से पदस्थ सचिवों को बदलकर नवीन ऊर्जा लाने का प्रयास भी इस पहल का हिस्सा बताया जा रहा है।
इस आदेश से प्रभावित पंचायतों में विकास कार्यों की दिशा में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी सचिवों को निर्देशित समयसीमा में कार्यभार ग्रहण कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा।