जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी एवं गरीब कल्याण महा अभियान पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में गिनाई उपलब्धिया
आज प्रातः 9 बजे होगी पूजा पार्क में विशाल आम सभा
समय सवेरा न्यूज, सीधी। जन आशीर्वाद यात्रा 9 सितंबर को मोहनिया टनल से सीधी में प्रवेश करेगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ला, यात्रा के प्रभारी सांसद गणेश सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। कल दिनांक 10 सितंबर को प्राप्त है 9 बजे स्थानीय पूजा पार्क में विशाल आम सभा को अतिथि संबोधित करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने कहीं। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने सभी मीडिया बंधुओं का यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रण देते हुए कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध सरकार है। आम व्यक्ति के जीवन स्तर उठाने वाली सरकार है।
भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने कहा कि हम चुनाव के पूर्व अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के प्रति जनता का आभार व्यापित करते हुए आशीर्वाद की आकांक्षा के साथ प्रदेश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। हमारी सरकार ने पिछले वर्ष 5 वर्षों में मध्य प्रदेश के एक करोड़ 36 लाख से अधिक व्यक्ति गरीबी रेखा से मुक्त हुए हैं । गरीब कल्याण अन्न योजना से 5 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रदेश में 44 लाख परिवारों को पक्का मकान मिला है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह से 6.10 लाख से भी बेटियों को 55000 की प्रति व्यक्ति सहायता प्रदान की गई । 11 लाख छोटे मझौले व्यवसायियो 1300 करोड रुपए का ब्याज मुक्त रन दिया गया। मुख्यमंत्री चरण पादुका के माध्यम से 150000 देदू पत्ता संग्रह परिवारों को जूते, चप्पल, साड़ियां एवं पानी की बोतल निशुल्क वितरित की गई ।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि महिलाओं के सम्मान में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के अंतर्गत 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं को 1250 रूपए प्रतिमाह मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 64 लाख बेटियां लखपति बन गई हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत 82 लाख से अधिक महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के से 44 लाख से अधिक माताओं को बड़ी आर्थिक मदद की गई है। स्थानीय निकाय चुनाव एवं शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत ,पुलिस में 30 प्रतिशत व अन्य भारतीयों में महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण दे कल आत्मनिर्भर बनाने का शानदार कार्य किया गया। किसानों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि से 80 लाख से अधिक किसानों को प्रतिवर्ष 12000 की राशि प्रदान की जा रही है। शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण दिया जा रहा है, जिसके कारण 149000 परिवारों को फसल ऋण उपलब्ध कराया गया। केवल इतना ही नहीं सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रदेश के एक करोड़ से अधिक जनजाति समझा समुदाय के लोग पेसा नियमों से लाभान्वित हो रहे हैं।
जाती गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। माफिया एवं नक्सलियों के विरुद्ध कठोरता कार्यवाही करते हुए प्रदेश में शांति का वातावरण तैयार हुआ है, जिसमें पांच इनामी नक्सली ढेर किए गए। डाकुओं की समस्याओं का सफाया किया गया। भू माफिया, चिट फंड माफिया, शराब माफिया, रेत माफिया, राशन माफिया और मिलावट माफिया को कुचलने की बड़ी कार्यवाही की गई। 15000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की करीब 23000 एकड़ भूमि माफियाओं से मुक्त कराई गई। सीधी जिले में भाजपा सरकार में अनेकों अनेक रिकॉर्ड विकास के कार्य हुए हैं। जिसमें अभी हाल ही में मेडिकल कॉलेज की मिली सौगात हम सभी को गौरवान्वित करती है।
एक बार पुनः भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा में सभी मीडिया बंधुओं और जिले वासियों से शामिल होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की है। पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे और आभार प्रदर्शन सह जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर मनीला सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ राजेश मिश्रा, इंद्र शरण सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष के के तिवारी, जिला प्रभारी अनिल पाण्डेय, वशिष्ठ पांडे, जिला उपाध्यक्ष डा विक्रम सिंह चौहान, प्रमोद द्विवेदी, अमलेश्वर चतुर्वेदी, अनीता चौरसिया सहित इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और वेब मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
