भाजपा नेताओं के पदों को लेकर आमंत्रण पत्र में लापरवाही, सोशल मीडिया पर बवाल — ‘जिला अध्यक्ष’ बने समाजसेवी, ‘पूर्व विधायक’ को कहा गया ‘भूतपूर्व’

 

भाजपा नेताओं के पदों को लेकर आमंत्रण पत्र में लापरवाही, सोशल मीडिया पर बवाल — ‘जिला अध्यक्ष’ बने समाजसेवी, ‘पूर्व विधायक’ को कहा गया ‘भूतपूर्व’

भाजपा नेताओं के पदों को लेकर आमंत्रण पत्र में लापरवाही, सोशल मीडिया पर बवाल — ‘जिला अध्यक्ष’ बने समाजसेवी, ‘पूर्व विधायक’ को कहा गया ‘भूतपूर्व’

15 मई को आयोजित होने वाले लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम को लेकर एक ओर जहाँ प्रशासनिक तैयारियाँ चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर आमंत्रण पत्र को लेकर भाजपा के अंदर और सोशल मीडिया पर विवाद गहराता जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम के प्रारंभिक आमंत्रण पत्र में न तो भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देव कुमार सिंह चौहान, और न ही चुरहट से पूर्व विधायक श्री शरदेंदु तिवारी का नाम शामिल किया गया था।
इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी आपत्तियाँ दर्ज की गईं। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इसे जिले के शीर्ष नेताओं का अपमान बताया और पोस्ट, कमेंट्स के माध्यम से नाराजगी ज़ाहिर की।

सूत्रों की माने तो विवाद बढ़ता देख जिला प्रशासन ने जल्दीबाज़ी में आमंत्रण पत्र में संशोधन किया और दोनों नेताओं के नाम जोड़े, लेकिन विवाद यहीं नहीं रुका।

संशोधित आमंत्रण पत्र में:

  • भाजपा जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन श्री देव कुमार सिंह चौहान को सिर्फ “वरिष्ठ समाजसेवी” लिखा गया, जबकि उनका राजनीतिक पद पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया।

  • वहीं, श्री शरदेंदु तिवारी को “पूर्व विधायक” लिखने की जगह “भूतपूर्व विधायक” लिखा गया, जो न केवल भाषाई दृष्टि से असंगत है, बल्कि राजनीतिक रूप से भी असंवेदनशील माना जा रहा है।

इन बदलावों के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में और अधिक नाराजगी फैल गई है।
कई लोगों का कहना है कि यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि संगठनात्मक सम्मान की अनदेखी है।
कुछ कार्यकर्ताओं ने तो इसे आंतरिक गुटबाज़ी का संकेत तक बताया है।

हालाँकि, इस पूरे घटनाक्रम पर अब तक न तो जिला प्रशासन और न ही भाजपा के ज़िला या प्रदेश नेतृत्व की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।

अब देखना यह है कि क्या पार्टी नेतृत्व इस नाराजगी को शांत कर पाएगा या यह विवाद आगे चलकर संगठन के भीतर और मतभेद पैदा करेगा।

All Rights Reserved To "Samay Savera" © Copyright Protected 2013 - 2024