पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ल द्वारा रखी गई थी मंडी की नींव, अब होगा भव्य लोकार्पण
सीधी। जिले के व्यापारियों और किसानों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में ग्राम जोरौधा में तैयार नवीन थोक फल एवं सब्जी मंडी का भव्य उद्घाटन 15 मई 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। मंडी ₹1.46 करोड़ की लागत से बनी है, जिसका कार्य शुभारंभ 25 मई 2022 को उस समय के लोकप्रिय विधायक पं. केदारनाथ शुक्ल द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मंडी का निरीक्षण सांसद राजेश मिश्रा, विधायक रीति पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार मिश्रा, कलेक्टर, एसडीएम एवं नगर पालिका सीएमओ द्वारा किया गया।
इसके अलावा सूत्रों का यह भी कहना है कि सीधी स्थित सोनांचल बस स्टैंड की जगह एक भव्य शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की नींव भी इसी कार्यक्रम में रखी जा सकती है, जिसे विधायक रीति पाठक द्वारा करीब ₹7 करोड़ की लागत से बनवाया जाएगा।